search

Monday 24 October 2016

गूगल ने लांच की वॉलपेपर्स नाम की यह शानदार एप



सबसे बड़े सर्च इंजन के रूप में जाने जाने वाला गूगल जहा हर रोज अपने यूज़र्स के लिए कुछ न कुछ खास पेश करता रहता है. गूगल मैप लगातार अपने एप फीचर्स में बदलाव करती जा रही है. जिसके चलते उसने लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे और महत्वपूर्ण बनाया है.

वही अब जानकारी मिली है कि गूगल ने अपने नए मोबाइल एप के रूप में वॉलपेपर्स (Wallpapers) नामक एप को लांच कर दिया है. गूगल की यह नई एप एंड्रॉयड 4.1 जेली बीन और इससे उपर के वर्जन में चलती है. जिसमे आप अर्थ, लैंडस्केप, लाइफ और टेक्सचर जैसे सेक्शन से वॉलपेपर को ले सकते हो.

आपको बता दे कि पिक्सल स्मार्टफोन को लांच करते समय ही गूगल द्वारा इस वॉलपेपर्स एप के बारे में बताया गया था. जिसे अब उपलब्ध करवा दिया गया है. इस एप के द्वारा आप होम स्क्रीन व लॉक स्क्रीन के लिए अलग-अलग वॉलपेपर्स को चुन सकते है. इसके साथ ही डिवाइस में मौज़ूद दूसरे वॉलपेपर भी एक्सेस किए जा सकते हैं. 2.3 एमबी साइज के इस एप को आप गूगल पालय स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

No comments:

Post a Comment